
मुंबई। धाराशिव जिले के परंदा तालुका स्थित साकट गाँव में भारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। गाँव में पानी घुस जाने से साकट का संपर्क टूट गया है और 12 नागरिक वहाँ फँस गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने धाराशिव ज़िला कलेक्टर कीर्ति किरण पुजार को तत्काल कार्रवाई करने और फँसे हुए नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने साकट गाँव के प्रभावित नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए एनडीआरएफ की एक टीम भेजने और राहत कार्यों के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करने के भी आदेश दिए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि बाढ़ जैसी आपदा के समय राज्य सरकार नागरिकों के साथ मजबूती से खड़ी है। राज्य के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की स्थिति पर सरकार कड़ी नज़र रख रही है। अजीत पवार ने ज़िला प्रशासन, आपदा प्रबंधन तंत्र और स्थानीय स्वशासन निकायों को सतर्क रहने और समय पर कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें हर समय तैयार रहनी चाहिए ताकि संकट में फँसे लोगों को तुरंत मदद मिल सके। उपमुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि इस कठिन समय में किसानों और प्रभावित नागरिकों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और राज्य सरकार उनके साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।




