ठाणे। केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के दमन स्थित एक दुकान से चोरी की गईं मूर्तियों और चांदी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बेचने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। भिवंडी में पुलिस की अपराध शाखा द्वितीय के वरिष्ठ निरीक्षक योगेश अव्हाड ने बताया कि गिरोह ने हाल ही में मुंबई से लगभग 200 किलोमीटर दूर स्थित दमन में एक दुकान में सेंध लगाई और वहां से तीन किलोग्राम चांदी, मूर्तियां तथा कुछ अन्य कीमती सामान चुरा लिया। उन्होंने कहा कि पुलिस को मंगलवार को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की गई चांदी और अन्य सामान बेचने के लिए ठाणे जिले के भिवंडी आ रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जाल बिछाया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अव्हाड ने जांच का हवाला देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भी कई अपराधों को अंजाम दिया है।