
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के चिखली तहसील में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ पति ने पहले अपनी पुलिस अधिकारी पत्नी और बेटी की चाकू से गाला रेतकर हत्या की। इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह वारदात घटना खामगांव रोड पर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास एक घर में हुई। नागपंचमी के दिन हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान वर्षा डंडाले के रूप में हुई है। वहीं आरोपी का नाम किशोर जनार्दन कुटे है। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस को जानकारी मिली की पुलिस अधिकारी वर्षा और उनकी बेटी की उसके पति किशोर ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। वहीं फिर आरोपी ने वहां से फरार हो गया। इसके बाद वह सीधे अंधेरा इलाके में आया और एक पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनो शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि, हत्या क्यों की गई यह अभी तक सामने नहीं आया है। नागपंचमी के दौरान हुई इस घटना से परिसर में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।