पुणे। फ्लैट बेचने की बात कहकर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है। यह घटना अप्रैल 2019 से अक्टूबर 2023 के दौरान नवी पेठ में हुई है। इस मामले में दो लोगों के खिलाफ विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में ठगी का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सचिन मधुकर आव्हाड (उम्र-38 नि. सिंहगढ़ रोड, पुणे) ने शनिवार 7 अक्टूबर को विश्रामबाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। इसके आधार पर पुलिस ने शिरीष खेडकर (उम्र व पता मालूम नहीं), विठ्ठल सर्जेराव महाडिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
आरोपियों ने शिकायतकर्ता सचिन आव्हाड को फ्लैट बेचने की बात कही। इसके लिए रसीद तैयार करने के लिए शिकायतकर्ता से अप्रैल 2019 में 11 लाख रुपए लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने शिकायतकर्ता को फ्लैट नहीं दिए। इसलिए शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर विठ्ठल सर्जेराव ने शिकायतकर्ता को 5 लाख रुपए वापस कर दिए। शिकायतकर्ता ने शेष 6 लाख रुपए की बार बार मांग की। लेकिन आरोपियों ने पैसे देने में टालमटोल करते हुए शिकायतकर्ता से 6 लाख रुपए की आर्थिक ठगी की। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक संतोष मोरे कर रहे है।