
पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर गाड़ी चलाने की वजह दो स्कूली बच्चों की जान चली गयी। आरोपी बारामती के एक फाइनेंस कंपनी में मैनेजर है। वह अपने मोबाइल फोन पर देखते हुए कार चला रहा था। इस दौरान उसने स्कूल जा रहे तीन बच्चों को उड़ा दिया। इनमें दो सगे भाई थे और एक उनका चचेरा भाई था। जानकारी के मुताबिक, हादसे में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर है। पीड़िता परिवार बारामती तालुका के जलगांव कडेपठार में रहता है। इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार पूरी तरह टूट गया है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना परिवार की तबाही का कारण बना है। बताया जा रहा है कि संतोष खांडेकर और ताई खांडेकर की आंखों से आंसू नहीं रुक रहा है। खांडेकर के दो बच्चे और उनका भतीजा स्कूल जा रहे थे, तभी एक चार पहिया वाहन ने तीनों को टक्कर मार दी। इनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
घटना सोमवार सुबह हुई। जब रोज की तरह तीन भाई ओमकार (16 वर्ष), रूपेश (15 वर्ष) और संस्कार खांडेकर (13 वर्ष) जलगांव सुपे स्थित स्वामी विवेकानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल जाने के लिए निकले थे। हादसे में रूपेश और ओमकार की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे ने खांडेकर परिवार की खुशियां छीन लीं है। खांडेकर मजदूरी कर परिवार के पेट पालते है। यहाँ तक की गंभीर रूप से घायल बच्चे का इलाज तक नहीं करा पा रहे है। पीड़ित परिवार सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।