Monday, August 11, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedत्योहारों में मिलावटखोरी पर नकेल: महाराष्ट्र में दिवाली तक चलेगा सख़्त निरीक्षण...

त्योहारों में मिलावटखोरी पर नकेल: महाराष्ट्र में दिवाली तक चलेगा सख़्त निरीक्षण अभियान: मंत्री नरहरि जिरवाल

मुंबई। त्योहारों के मौसम में संभावित मिलावटखोरी रोकने के लिए खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने राज्यव्यापी विशेष अभियान शुरू किया है। नासिक से खाद्य एवं औषधि प्रशासन मंत्री नरहरि जिरवाल ने सोमवार को इसका शुभारंभ करते हुए बताया कि यह अभियान दिवाली तक चलेगा और इसमें मिठाई, खाद्य तेल, खोवा, मावा, दूध जैसे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। यह पहल पोला, गणेशोत्सव, ईद, गौरी पूजन, नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों को ध्यान में रखते हुए की गई है। निरीक्षण में गंभीर त्रुटियां मिलने पर प्रतिष्ठानों के लाइसेंस रद्द किए जाएंगे, अखाद्य व हानिकारक सामग्री नष्ट की जाएगी और दोषियों पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक नियम, 2011 के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी।
अभियान में विभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, पुलिस अधिकारी और नगर आयुक्त भी शामिल रहेंगे। साथ ही, राज्य की सीमाओं पर टोल नाकों पर अन्य राज्यों से आने वाले खाद्य पदार्थों की आकस्मिक जांच की जाएगी। जिरवाल ने स्पष्ट किया कि दिवाली तक हर महीने इस तरह की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments