
सतारा। फलटन में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत के मामले में प्रतिदिन नए खुलासे हो रहे हैं। जिस मधुदीप होटल में 26 वर्षीय युवा डॉक्टर ने आत्महत्या की, उसके मालिक दिलीप भोसले ने सामने आकर हत्या की संभावना को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण आत्महत्या का मामला है और होटल पर लगाए जा रहे आरोप तथ्यों पर आधारित नहीं हैं। होटल मालिक के अनुसार, घटना की रात करीब 1:30 बजे डॉक्टर होटल पहुंचीं और वॉचमैन से कमरा मांगा। पहचान सत्यापन के बाद उन्हें कमरा दिया गया। भोसले ने बताया कि सुबह 9 बजे तक कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर स्टाफ ने यह मान लिया कि वह देर रात आने के कारण आराम कर रही होंगी। हालांकि शाम 5 बजे भी कमरे में कोई हलचल न दिखाई देने पर होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस की मौजूदगी में स्पेयर चाबी से कमरा खोला गया तो महिला डॉक्टर पंखे से लटकी हुई मिलीं। होटल मालिक ने कहा कि रात से लेकर घटना की सूचना तक कोई भी उनके कमरे में नहीं गया। सीसीटीवी फुटेज भी इसकी पुष्टि करता है। भोसले ने कहा कि कुछ नेताओं द्वारा इसे हत्या का मामला बताना गलत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मृतक महिला पहले कभी इस होटल में नहीं आई थीं। होटल के 10 वर्षों के रिकॉर्ड की जांच में भी ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे यह साबित हो कि वह नियमित तौर पर होटल आती थीं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसे पीड़िता ने अपनी हथेली पर लिखा था। उसमें उन्होंने पीएसआई गोपाल बडने पर चार बार दुष्कर्म करने तथा प्रशांत बांकर द्वारा शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। सुसाइड नोट में लिखा है कि यही उनकी मौत का कारण है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है तथा होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का अध्ययन जारी है। महिला डॉक्टर ने यह कदम किन परिस्थितियों में उठाया, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही संभव होगी।




