Wednesday, November 12, 2025
Google search engine
HomeDesign'फ़ैशन फ़ीवर 2025': स्टाइल, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का संगम

‘फ़ैशन फ़ीवर 2025’: स्टाइल, आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का संगम

मीरा रोड। महिलाओं के आत्मविश्वास और सशक्तिकरण को समर्पित ‘बी बोल्ड वुमेन फाउंडेशन’ की संस्थापक अमृता मिश्रा द्वारा 3 नवंबर 2025 को आयोजित भव्य फ़ैशन शो “Fashion Fever 2025” का शानदार आयोजन लता मंगेशकर ऑडिटोरियम, मीरा रोड में हुआ। कार्यक्रम का निर्देशन कैफ़ शेख ने किया, जबकि प्रबंधन की ज़िम्मेदारी राकेश शेट्टी ने निभाई। शो के एक्ज़ीक्यूटिव डायरेक्टर सलमान सैय्यद रहे। शो में कुल 10 शानदार फ़ैशन सीक्वेन्स प्रस्तुत किए गए, जिनमें देशभर के नामचीन डिज़ाइनर्स- समीर रज़ा, करिश्मा अवलेगांवकर, निश्‍चय, अनिल कोठारी, कविता रंजन, NIIFD और ज़ीनल खान ने अपने आकर्षक और क्रिएटिव कलेक्शन्स पेश किए। फ़ैशन शो की कोरियोग्राफी दीप्ति वोरा ने की, जिनकी असिस्टेंट निशांत तिवारी रहीं।
शो का सबसे भावनात्मक क्षण रहा “Walk for a Cause”, जिसमें शांति सेवा फ़ाउंडेशन और वे ऑफ़ होप के वंचित बच्चों ने रैंप पर आत्मविश्वास से कदम बढ़ाए। इन बच्चों के सभी परिधान डिज़ाइनर ज़ीनल खान द्वारा तैयार किए गए थे, जिन्होंने इस पहल को एक भावनात्मक ऊँचाई दी। शाम को ग्लैमर और आकर्षण से सजाया सेलिब्रिटी गेस्ट मधुरिमा तुली तथा अंतरराष्ट्रीय डांसर और अभिनेत्री अर्शिया शर्मा ने। इनके आगमन ने आयोजन में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा नीलेश मुंगेकर, डॉ. जिग्न्ना देसाई, निशिथा सुवर्णा, राहुल कांबले, पूजा पांडे, अज़हर अफसर खान, संजीव कुमार समेत कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी उपस्थिति से शो की शोभा बढ़ाई। ‘फ़ैशन फ़ीवर 2025’ ने न सिर्फ़ स्टाइल और ग्लैमर का प्रदर्शन किया, बल्कि समाज में समानता, आत्मविश्वास और महिला सशक्तिकरण का सशक्त संदेश भी दिया। कार्यक्रम की सराहना उपस्थित दर्शकों, मीडिया और फ़ैशन जगत के विशेषज्ञों ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments