
पालघर : (False trap of kidnapping)‘मेरा अपहरण हो गया है’… एक लड़की ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर यह मैसेज भेजा. यह संदेश पढ़कर भाई चिंतित हो गए। परिजनों के कहने पर वह थाने चला गया। थाने में बहन के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई गई थी। परिवार की शिकायत के मुताबिक, पुलिस को भी लगा कि हो सकता है कि पहले उसका अपहरण किया गया हो। हालांकि, जब पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से लड़की का पता लगाया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जब यह बात मेरे भाई को पता चली तो उन्हें भी यकीन नहीं हुआ।
पूरा मामला महाराष्ट्र के पालघर का है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि युवती शहर के विरार इलाके की रहने वाली है. उसकी उम्र 17 साल है। वह एक कंपनी में हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट में काम करती थी। वह गत शुक्रवार को काम पर गई थी। हालांकि, वह घर नहीं लौटी। इसी बीच उसने अपने भाई को व्हाट्सएप पर अपहरण की जानकारी दी।
पुलिस टीम युवती को लेने गई थी
विरार के पुलिस अधिकारी कल्याण करपे के मुताबिक, पुलिस ने बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस की एक टीम उसकी तलाश कर रही थी। उसका मोबाइल बंद जा रहा था। ऐसे में उसकी लोकेशन ट्रेस करना काफी मुश्किल था। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वह कोलकाता में कहीं है। इसकी सूचना मिलने पर उसे लेने के लिए पुलिस की एक टीम कोलकाता भेजी गई है।
वह कोलकाता कैसे पहुंचा, इसका खुलासा पुलिस ने किया
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लड़की का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उसके साथ रहना चाहती थी। हालांकि, उन्होंने इसकी जानकारी घरवालों को नहीं दी। इसके बाद उसने घर से भागने और परिवार को गुमराह करने की साजिश रची और कार्यालय से अपहरण का झूठा संदेश अपने भाई को भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, वह अपने प्रेमी के साथ कोलकाता भाग गई है।