
मुंबई। एस.पी. मंडली के एल.एन.वेलिंगकर मैनेजमेंट डेवेलपमेंट एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (WeSchool) और स्वदेशी जागरण मंच, कोकण प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 4 फरवरी 2025 को WeSchool के ऑडिटोरियम, माटुंगा (पूर्व), मुंबई में केंद्रीय बजट 2025 पर एक व्यापक विश्लेषण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों ने भाग लिया और बजट के प्रमुख प्रावधानों तथा उनके विभिन्न क्षेत्रों पर प्रभाव को गहराई से समझा। कार्यक्रम में प्रख्यात वक्ताओं ने केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट पर विस्तृत चर्चा की। WeSchool के ग्रुप डायरेक्टर, डॉ. उदय सालुंखे ने भारत के ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा कि बजट में इन क्षेत्रों को प्राथमिकता देने से युवा पीढ़ी को सशक्त बनाया जा सकता है और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा मिलेगा। श्री परेश पारेख, सीए, टीवी पैनलिस्ट एवं कर और अर्थशास्त्र विशेषज्ञ, ने बजट के कर प्रस्तावों की बारीकियों को समझाया और बताया कि इन बदलावों का व्यक्तिगत करदाताओं और व्यवसायों पर क्या प्रभाव पड़ेगा। श्री आनंद देवधर, सीए, टीवी पैनलिस्ट एवं सोशल मीडिया विश्लेषक, ने बजट के विभिन्न क्षेत्रों, विशेष रूप से मध्यम वर्ग और निवेश पर पड़ने वाले प्रभावों का विश्लेषण किया। प्रो. (सौ.) गौरी पिंपले, बिजनेस इकॉनॉमिक्स में पीएचडी स्कॉलर, ने कर संरचना में बदलाव, मुद्रास्फीति, सर्कुलर अर्थव्यवस्था, रोजगार और आर्थिक स्थिरता पर इसके संभावित प्रभावों पर प्रकाश डाला। श्री भूषण मर्दे, (महासचिव, लघु उद्योग भारती, महाराष्ट्र) ने MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों) को बजट में दी गई प्राथमिकता को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे आर्थिक विकास और रोजगार सृजन का एक प्रभावी कदम कहा। कार्यक्रम का संचालन पश्चिम क्षेत्र सह संयोजक श्री प्रशांत देशपांडे ने किया, जबकि प्रांत संयोजक श्री किशोर असवानी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इसके अलावा, श्री महेश बखई, श्री सुरेश देवले एवं उनकी टीम ने आयोजन में विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेक्षा जैन द्वारा गायत्री मंत्र के उच्चारण और आयुषी चांडक द्वारा “कल्याण मंत्र” के पाठ से हुआ, जबकि समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम ने बजट 2025 की दूरदर्शिता और भारत के सतत एवं समावेशी विकास में इसकी क्षमता को उजागर किया।