सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-3’ इस समय चर्चा में है। इस शो के एक एपिसोड ने विवाद खड़ा कर दिया है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने इस प्रकरण पर आपत्ति जताते हुए नोटिस जारी किया है। साथ ही अगले सात दिनों के भीतर इस नोटिस का जवाब देने की भी मांग की है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सोनी से ‘सुपर डांसर चैप्टर-3’ का एक एपिसोड हटाने को कहा है। इस एपिसोड में परीक्षक लड़के से उसके माता-पिता के बारे में अश्लील सवाल पूछता नजर आ रहा है। आयोग ने सोनी चैनल से स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि वीडियो देखने के बाद आयोग ने पाया कि एक नाबालिग से अश्लील सवाल पूछे गए थे। बच्चों से ऐसे सवाल पूछना गलत है। इसलिए उस हिस्से को हटा देना चाहिए। साथ ही यह भी स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए कि बच्चों से ऐसे सवाल क्यों पूछे गए।
‘सुपर डांसर चैप्टर-3’ बच्चों का डांस शो है। यह शो 2018 में शुरू हुआ था। इस शो का ग्रैंड फिनाले 2019 में हुआ था। इस शो में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चे दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।