Tuesday, October 7, 2025
Google search engine
HomeEntertainmentEntertainment: ड्रीम गर्ल-2 के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण...

Entertainment: ड्रीम गर्ल-2 के नए टीजर के बाद एकता कपूर और करण जौहर की बीच हुई मजेदार नोक-झोंक

Entertainment

इस साल की बहुप्रतीक्षित सीक्वल ड्रीम गर्ल-2 की रिलीज को लेकर फैंस जबरदस्त तरीके से उत्साहित हो गए है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के वॉयसओवर टीजर्स ने पहले ही पूजा की पॉपुलैटिरी को आसमान पर पहुंचा दिया है, जिसमें पूजा ब़ॉलीवुड के अलग-अलग सुपरस्टार्स के साथ बातचीत करती दिखाई दीं।

फिल्म के हालिया टीजर में पूजा औऱ रॉकी बने रणवीर सिंह के बीच की मजेदार बातचीच ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इसी कड़ी में अब दो बड़े निर्माता एकता आर कपूर और करण जौहर की एक मस्ती भरी नोक-झोंक सामने आई, जहां वे एक-दूसरे की अपकमिंग थिएट्रिकल रिलीज, ड्रीम गर्ल 2 और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की सराहना करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

दोनों के बीच ये मजेदार नोकझोंक तब शुरू हुई जब करण जौहर ने ड्रीम गर्ल-2 का नया टीज़र अपने सोशल मीडिया पर एक कैप्शन के साथ अपलोड किया, जिसमें लिखा था, “दूसरे यूनिवर्स में एक प्रेम कहानी सिनेमाघरों में मिलते हैं पूजा!!!”

इस बातचीत को जारी रखते हुए करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन ने कैप्शन दिया, “रुको, रानी तुमसे बात करना चाहती है! पूजा!”

इस पर रिएक्ट करते हुए, एकता आर कपूर ने करण जौहर को रणवीर सिंह स्टारर उनकी अपकमिंग रिलीज की बधाई दी और लिखा, “पूजा के रॉकी और मेरे करण @करण जौहर को बेस्ट विशेज फॉर द ब्लॉकबस्टर #रॉकी और रानी की प्रेम कहानी”

इसके बाद फिर इस नोक-झोंक को एंड करते हुए करण जौहर ने एकता आर कपूर को एक प्यारा सा जवाब लिखा, “एक्तू तुम अमर ड्रीम गर्ल हो”

ड्रीम गर्ल-2 का निर्माण एकता आर कपूर ने अपने प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत किया है और इसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह, परेश रावल और अन्नू कपूर जैसे कलाकार शामिल हैं। ये बहुप्रतीक्षित सीक्वल 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments