
पुणे। पुणे के कोंढवा इलाके में 2 जुलाई की शाम एक 22 वर्षीय युवती के साथ दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने डिलीवरी बॉय बनकर उसके घर में घुसकर दुष्कर्म किया। आरोपी खुद को बैंक का कूरियर एजेंट बताकर दरवाजे पर आया और ओटीपी या पिन नंबर पूछते हुए युवती को अंदर भेजा। जैसे ही वह भीतर गई, आरोपी ने दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरन बलात्कार किया। वारदात के बाद आरोपी ने पीड़िता के मोबाइल फोन से खुद की एक सेल्फी ली और उस पर चेतावनी भरा संदेश छोड़ दिया। पीड़िता बेसुध अवस्था में मिली, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराकर फॉरेंसिक जांच शुरू की गई। इस जघन्य घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कोंढवा थाने में BNS की धाराओं 64, 77 और 351(2) के तहत केस दर्ज किया गया। डीसीपी राजकुमार शिंदे ने बताया कि अपराध की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और लोकल पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया है, जो सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य तकनीकी माध्यमों से आरोपी की तलाश में जुटी हैं। आरोपी की पहचान मोबाइल में मौजूद सेल्फी और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए की जा रही है। यह घटना न सिर्फ महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाती है, बल्कि ऑनलाइन डिलीवरी जैसी सेवाओं की विश्वसनीयता और नियंत्रण तंत्र की खामियों को भी उजागर करती है। पुणे पुलिस की सक्रियता के बावजूद इस अपराध ने शहर के नागरिकों को झकझोर दिया है और महिला सुरक्षा को लेकर व्यापक चिंतन की आवश्यकता सामने आई है।