
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में थाना जैत पुलिस और गो-तस्करों के बीच सोमवार देर रात मुठभेड़ हो गई। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गोवध अधिनियम के तहत वांछित एक शातिर अपराधी धौरेरा के जंगलों के पास मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी कर दबिश दी। खुद को पुलिस से घिरा देख अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे मौके से हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घायल अभियुक्त की पहचान साहून के रूप में हुई है, जो थाना फिरोजपुर झिरका, जिला मेवात (हरियाणा) का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार साहून एक अंतरराज्यीय गो-तस्करी गिरोह का सक्रिय सदस्य है और उत्तर प्रदेश व हरियाणा के विभिन्न जिलों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ मथुरा समेत अन्य जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस निगरानी में वृंदावन स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान और गिरफ्तारी की दिशा में कार्रवाई कर रही है।




