यवतमाल। एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। कंपनी का गेट समय पर न खुलने से नाराज एक कर्मचारी ने सुरक्षा गार्ड की लोहे की रॉड से बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना को छिपाने के प्रयास में कंपनी के मालिकों ने इसे प्राकृतिक मौत बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पीड़ित, 50 वर्षीय कमलेश रामसूदन पटेल, 8 अक्टूबर को उज्ज्वल इस्पात प्राइवेट कंपनी में मृत पाए गए थे। प्रारंभ में उन्हें झूठे नाम से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पुलिस जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह एक हत्या का मामला है। आरोपी मनोज बबन बेंडे (42) इस बात से नाराज था कि 8 अक्टूबर की रात 11:30 बजे कंपनी का गेट नहीं खुला था। गुस्से में आकर बेंडे ने सुरक्षा गार्ड पटेल पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। कंपनी के मालिक, सुरेश और धर्मेश चंदानी, पर आरोप है कि उन्होंने इस घटना को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर हटाए और बेंडे को भागने के लिए पैसे दिए। फिलहाल पुलिस ने बेंडे को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन कंपनी के मालिकों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है, जिससे पुलिस पर दबाव होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।