
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के चौकई गांव में ज़मीन बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में 50 वर्षीय सरजू प्रसाद की मौत हो गई। घटना 2 नवंबर की है, जब सरजू प्रसाद और उनके छोटे भाई रामू के बीच ज़मीन को लेकर कहासुनी बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई। आरोप है कि इस दौरान रामू ने सरजू पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने घायल सरजू को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में रेफर सेंटर में भर्ती कराया, जहां करीब एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद शनिवार को उनकी मौत हो गई। मृतक के परिवार का कहना है कि सरजू शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और खेती-किसानी के सहारे परिवार का पालन-पोषण करते थे। वह अपने पीछे तीन बेटे और दो बेटियां छोड़ गए हैं, जिससे परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। परिजनों ने छोटे भाई रामू पर हत्या का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है। घटना की सूचना मिलने पर सोहरामऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और बताया कि मामला प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है तथा आरोपी रामू की तलाश में दबिश दी जा रही है।




