Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeCrimeगोवा में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध फॉरेक्स एक्सचेंज पर छापा

गोवा में ईडी की बड़ी कार्रवाई, अवैध फॉरेक्स एक्सचेंज पर छापा

पणजी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पणजी ज़ोनल यूनिट ने 26 सितंबर को मापुसा म्युनिसिपल मार्केट में चल रहे अवैध फॉरेक्स एक्सचेंज ‘लोजा शामू’ पर फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा), 1999 के तहत छापेमारी की। यह कार्रवाई गोवा एयरपोर्ट कस्टम्स से मिली सूचना के आधार पर की गई थी, जिसमें लगभग 35,000 अमेरिकी डॉलर की विदेशी मुद्रा जब्त किए जाने की जानकारी दी गई थी। ईडी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग 3 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, करीब 13 लाख रुपये की भारतीय नकदी, आपत्तिजनक कागजात, अवैध फॉरेक्स लेनदेन के रिकॉर्ड और दो मोबाइल फोन जब्त किए गए। शुरुआती डिजिटल जांच में टेलीफोनिक चैट और बातचीत से स्पष्ट हुआ कि दुकान मालिक संगठित तरीके से अवैध विदेशी मुद्रा कारोबार में शामिल था। जांच में अनुमान लगाया गया है कि इस नेटवर्क के जरिए कुल 2 से 3 करोड़ रुपये तक के अवैध फॉरेक्स लेनदेन किए गए हैं। ईडी अधिकारियों ने बताया कि जब्त किए गए रिकॉर्ड और उपकरणों की विस्तृत जांच कर अवैध कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments