Saturday, August 30, 2025
Google search engine
HomeCrimeरोहित पवार के खिलाफ ईडी का एक्शन, 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

रोहित पवार के खिलाफ ईडी का एक्शन, 50 करोड़ की संपत्ति कुर्क

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनएसपी) सुप्रीमो शरद पवार के पोते व विधायक रोहित पवार को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शरद पवार के पोते रोहित पवार की स्वामित्व वाली चीनी मिल की 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति ने कुर्क की। ईडी ने यह कार्रवाई कथित महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की। ईडी ने एक बयान में बताया कि औरंगाबाद जिले के कन्नड़ गांव में स्थित कन्नड़ सहकारी सखार कारखाना लिमिटेड (कन्नड़ एसएसके) की कुल 161.30 एकड़ भूमि, संयंत्र, मशीनरी और भवन को धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अस्थायी रूप से संलग्न किया गया है। कन्नड़ एसएसके का स्वामित्व बारामती एग्रो लिमिटेड के पास है और यह रोहित पवार की कंपनी है। सनद रहे कि कर्जत-जामखेड विधानसभा सीट से 38 वर्षीय विधायक रोहित पवार से ईडी ने जनवरी में बारामती एग्रो, कन्नड़ एसएसके और कुछ अन्य परिसरों की तलाशी के बाद पूछताछ की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments