मुंबई। बीएमसी एच/ईस्ट विभाग के अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार का खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। ताजा मामला खार पूर्व के वार्ड क्रमांक 94 का है, जहां मारवाड़ी चाल और पेट्रो लोपेज चाल के बीच स्थित गली की जर्जर हालत की शिकायत स्थानीय नागरिकों ने 17 जनवरी 2025 को बीएमसी से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बुधवार को इसी गली में बने गड्ढे में गिरने से 45 वर्षीय महिला घायल हो गईं। उनके हाथ में चार टांके आए, और गिरने के कारण उनका मोबाइल फोन भी टूट गया। हादसे के समय वह अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आई थीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएमसी अधिकारियों को बार-बार शिकायत देने के बावजूद गली की मरम्मत नहीं की गई, जिससे हादसे होते जा रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और गली की मरम्मत जल्द से जल्द कराई जाए। वहीं लोगों में सवाल उठाया कि झोपड्पट्टी सुधार के लिए एमपी, एमएएल, एमएलसी व बीएमसी का करोड़ों रुपये का फंड आखिर जाता कहा है।