Tuesday, January 13, 2026
Google search engine
HomeMaharashtraनगर निगम चुनाव के चलते डबल्यूपीएल मैचों में दर्शकों की एंट्री पर...

नगर निगम चुनाव के चलते डबल्यूपीएल मैचों में दर्शकों की एंट्री पर संकट: 15–16 जनवरी को डीवाई पाटिल स्टेडियम में पुलिस बंदोबस्त नहीं दे पाएगी नवी मुंबई पुलिस

नवी मुंबई। नवी मुंबई पुलिस ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को सूचित किया है कि आगामी नवी मुंबई नगर निगम चुनावों के कारण 15 और 16 जनवरी को नेरुल स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) मैचों के लिए पर्याप्त पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा। ऐसे में इन दोनों मैचों के दर्शकों के बिना, यानी बंद दरवाजों के पीछे खेले जाने की संभावना है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मतदान और मतगणना के दिन पूरे शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसी कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराना संभव नहीं है। नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारम्बे ने कहा कि पूरी पुलिस फोर्स चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून-व्यवस्था संभालने में लगी रहेगी और इस वजह से मैचों के लिए अलग से मैनपावर नहीं दिया जा सकता। इस संबंध में बीसीसीआई को पहले ही अवगत करा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि यदि दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई तो भारी भीड़, यातायात जाम और कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। इन संभावित जोखिमों को देखते हुए मैचों को बंद दरवाजों के पीछे कराने का निर्णय लिया जा सकता है, जिसमें केवल खिलाड़ी, मैच अधिकारी और आयोजन से जुड़े कर्मचारी ही स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। पुलिस ने चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद बीसीसीआई को औपचारिक रूप से सूचित किया था कि तय तारीखों पर सुरक्षा कवर उपलब्ध कराना संभव नहीं होगा। हालांकि इस फैसले से क्रिकेट प्रशंसकों में निराशा है, लेकिन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फिर से सामान्य कर दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments