
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि शादी समारोह से लौट रहे एक शख्स ने नशे में धुत होकर कार चलायी और कम से कम पांच वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक रिक्शा और दोपहिया वाहन को ज्यादा नुकसान हुआ है। इस भयानक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 5 बजे कल्याण-बदलापुर रोड पर शांतिनगर में यह हादसा हुआ। उल्हासनगर की तरफ आ रहे एक शराबी ड्राइवर ने कार, रिक्शा, दोपहिया वाहन समेत करीब 5-6 वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में सोमुदीप जाना, अंजलि जाना, शंभुराम चव्हाण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। चश्मदीदों का कहना है कि नशे में धुत ड्राइवर तेज गति से कार चला रहा था, जब कार शांतिनगर इलाके में पहुंची तो उसने कार से नियंत्रण खो दिया। घटना की सूचना मिलते ही मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर लवेश रामानी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि गाड़ी चला रहा युवक लवेश नशे में था। उसकी कार से पंचनामा के दौरान शराब की बोतले बरामद हुई है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।