Sunday, August 3, 2025
Google search engine
HomeCrimeडीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर 11 सांप जब्त किए, एक व्यक्ति...

डीआरआई ने मुंबई हवाई अड्डे पर 11 सांप जब्त किए, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक व्यक्ति के पास से 11 सांप बरामद किए। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई की मुंबई जोनल इकाई के अधिकारियों ने बुधवार को बैंकॉक से मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंचे एक व्यक्ति को रोका। उन्होंने बताया कि सामान की जांच के दौरान अधिकारियों को बिस्कुट और केक के पैकेट के भीतर छिपाए गए 11 सांप मिले। इनमें से नौ बॉल पायथन (पायथन रेगियस) और दो कॉर्न स्नेक (पैंथेरोफिस गुट्टाटस) थे। अधिकारी ने बताया कि तस्करी कर लाए गए वन्यजीवों को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है। नवी मुंबई में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (डब्ल्यूसीसीबी) के पश्चिमी क्षेत्र के अधिकारियों ने बाद में सरीसृप प्रजातियों की पहचान की, जिन्हें कुछ लोग विदेशी पालतू जीव के रूप में पालते हैं। उन्होंने कहा कि बॉल पायथन और कॉर्न स्नेक स्वदेशी प्रजातियां नहीं हैं और उन्हें जीवों तथा वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों से संबंधित ‘‘कन्वेन्शन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन एंडेन्जर्ड स्पिशीज ऑफ वाइल्ड फॉना एंड फ्लोरा’’ (सीआईटीईएस) और आयात नीति का उल्लंघन करके यहां लाया गया था। अधिकारी ने बताया कि डब्ल्यूसीसीबी के क्षेत्रीय उप निदेशक ने सांपों को बैंकॉक वापस भेजने के लिए हिरासत-सह-निर्वासन आदेश जारी किया है। अधिकारी ने कहा कि सांप को लाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments