
मुंबई। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने मेफेड्रोन (एमडी) की बड़ी मात्रा की तस्करी में शामिल एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया और 1.93 करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त की। इस मामले में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को डीआरआई की टीम ने गिरोह के चार प्रमुख सदस्य – मनीष बरदावाल, रविंदर बरधावर, महेश खारवा और सुल्तान अहमद अब्दुल लतीफ शेख को गिरफ्तार किया था, और उनके पास से 24 करोड़ रुपये मूल्य की 16 किलोग्राम एमडी जब्त की थी। डीआरआई को सूचना मिली थी कि हैदराबाद से मुंबई जा रही एक बस में दो व्यक्ति, रवि और मनीष, भारी मात्रा में मेफेड्रोन ले जा रहे थे। डीआरआई की टीम ने वाशी फ्लाईओवर बस स्टॉप के पास उन्हें पकड़ लिया और 16 किलो मेफेड्रोन जब्त किया। पूछताछ में यह पता चला कि यह खेप महेश खारवा को दी जानी थी, जो वडोदरा से मुंबई आया था और मांडवी के पास एक होटल में ठहरा हुआ था। डीआरआई अधिकारियों ने महेश खारवा को गिरफ्तार किया, जिसने बताया कि उसे मनीष और रविंदर से मेफेड्रोन की डिलीवरी लेनी थी और उसे अपने साथी सुल्तान अहमद अब्दुल लतीफ शेख को देना था। शेख को भी गिरफ्तार किया गया और उसने बताया कि वह इसे अपने साथी कल्लू भाई को देने वाला था। एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में शामिल एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और 1.93 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है। डीआरआई अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने मेफेड्रोन को हैदराबाद में कहां से खरीदी थी और इसका अंतिम उपभोक्ता कौन था। अधिकारियों ने बताया कि यह एक चतुराईपूर्ण तस्करी का मामला है, जिसमें नशीले पदार्थों को छिपाकर तस्करी करने का प्रयास किया गया, ताकि यह अधिकारियों की नजर से बच सके।