
मुंबई। भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर देशभर से लाखों अनुयायी मुंबई के दादर स्थित चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचते हैं। इस वर्ष भी भारी जनसमूह की अपेक्षा को देखते हुए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी क्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सभी संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसी भी अनुयायी को असुविधा न हो और उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। इस संबंध में गुरुवार को सह्याद्री अतिथि गृह में केंद्रीय मंत्री आठवले की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पूर्व राज्य मंत्री अविनाश महातेकर, मुंबई शहर की कलेक्टर आंचल गोयल, पुलिस महानिरीक्षक मनोज शर्मा, मुंबई महानगरपालिका के उपायुक्त प्रशांत सपकाले, बार्टी के महानिदेशक सुनील वारे, सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त सचिव सो.ना. बागुल, महापरिनिर्वाण दिवस समन्वय समिति के महासचिव नागसेन कांबले और डॉ. राहुल बोधि सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि मुंबई महानगरपालिका, गृह विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और अन्य सभी एजेंसियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना चाहिए, ताकि चैत्यभूमि में आने वाले अनुयायियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी विभागों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियां पूरी गंभीरता और तत्परता से निभानी चाहिए। आठवले ने पुलिस प्रशासन को विशेष रूप से निर्देश दिए कि भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके। उन्होंने पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सेवाएं, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, और यातायात प्रबंधन जैसी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। बैठक में चैत्यभूमि और शिवाजी पार्क क्षेत्र के आसपास सड़कों के सुधार, यातायात नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी, भोजन और पेयजल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, और सरकारी प्रचार-प्रसार से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। मनपा अधिकारियों ने इस अवसर पर प्रस्तुतियों के माध्यम से अब तक की तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ ही बैठक में इंदु मिल में निर्माणाधीन भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक की प्रगति की भी समीक्षा की गई। दादर में अशोक स्तंभ से चैत्यभूमि होते हुए इंदु मिल तक सड़क के कार्य को जल्द पूर्ण करने पर भी बल दिया गया। केंद्रीय मंत्री आठवले ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस केवल श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक समानता, बंधुता और न्याय के उनके आदर्शों को पुनः स्मरण करने का दिवस है। उन्होंने सभी विभागों से अपील की कि इस वर्ष आने वाले सभी अनुयायियों को सुगम, सुरक्षित और सम्मानजनक अनुभव सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर कार्य करें।




