Saturday, September 28, 2024
Google search engine
HomeMaharashtraडीएलएच ने किया बड़े पैमाने पर मिट्टी डंपिंग

डीएलएच ने किया बड़े पैमाने पर मिट्टी डंपिंग

मिट्टी कहा से आई बीएमसी को जानकारी नहीं!

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एच/पूर्व विभाग में वार्ड ९५ में बांद्रा पूर्व, सर्विस रोड गोसिया मस्जिद से लगे डीएलएच नाम से चल रहे एसआरए प्रोजेक्ट में हाल ही में एक असामान्य घटना सामने आई है। मंगलवार और बुधवार को लगभग ५० डंपर मिट्टी इस प्रोजेक्ट में लाई गई और डंप की गई। डंपर की लगी लंबी लाइन ने यातायात बाधित कर दिया। हालांकि, मिट्टी की उत्पत्ति के बारे में वार्ड के स्वच्छता और कचरा प्रबंधन (एसडब्लूएम) अधिकारियों के पास कोई जानकारी नहीं है। वहीं बीएमसी एच/पूर्व विभाग के एएचएस (एसडब्लूएम) तुषार अर्नालकर ने कहा हमने ने १० हजार का दंड मारा है। लेकिन मिट्टी कहा से आई इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है। वहीं इस बारे में एसडब्लूएम के मुख्य अभियंता प्रशांत तायशेते ने बताया कि इस मामले की जानकारी व कार्रवाई के लिए कार्यकारी अभियंता पंकज गोंगे को कहा है। डीएलएच के संचालकों द्वारा मिट्टी का स्रोत और डंपिंग का कारण स्पष्ट करना आवश्यक है। यह भी जांच का विषय है कि मिट्टी निकालने के बाद पुनः बाहर से मिट्टी लाकर क्यों डाली गई।
असामान्य और चिंताजनक स्थिति
इस प्रकार की स्थिति असामान्य और चिंताजनक है क्योंकि आमतौर पर इस तरह के कार्यों की जानकारी स्थानीय अधिकारियों के पास होती है। बिना किसी जानकारी के इतनी बड़ी मात्रा में मिट्टी का डंप होना विभिन्न शंकाओं को जन्म देता है। यह संभव है कि मिट्टी के स्रोत के बारे में जानकारी छिपाई गई हो, या फिर संबंधित अधिकारियों ने जानबूझकर छिपाने की कोशिश की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments