
सुनील चिंचोलकर
बिलासपुर, छत्तीसगढ़। वीणा म्यूजिकल ग्रुप, बिलासपुर द्वारा चंद्रकांता कॉलोनी में “सदाबहार गीतों भरी शाम- दीपावली मिलन समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के लगभग 25 कलाकारों ने भाग लेकर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। कार्यक्रम में तालियों की गूंज से वातावरण सुरमयी हो उठा। मुख्य अतिथि के रूप में गया प्रसाद साहू (कवि, लेखक, गीतकार, गायक एवं कई छत्तीसगढ़ी एल्बमों के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता) उपस्थित रहे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. सुनील दत्त मिश्रा (प्रसिद्ध फिल्म राइटर, डायरेक्टर एवं एक्टर) तथा विशिष्ट अतिथि मुन्ना श्रीवास (सभापति नगर पालिका तखतपुर) शामिल हुए। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक नीलम धुर्वे ने अतिथियों का आत्मीय स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों से गूंजा कार्यक्रम स्थल
कार्यक्रम में सतीश पांडेय, टी. आर. ध्रुव, शीतल सिदार, शकील खान, अरविंद कोन्हेर, सतेंद्र सोनकर, सीता गुप्ता, रानो पसेरिया, गया प्रसाद साहू “रतनपुरिहा”, रणजीत सिंह, मुन्ना श्रीवास, अधिकारी जी, रविंद्र, नीलम धुर्वे, अभय करमाकर, दीपक मिश्रा, बब्लू शर्मा, सागर मिश्रा, चंद्रशेखर राव सहित सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन दीपक मिश्रा ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से किया। पूरे आयोजन के दौरान दर्शक कलाकारों की गायिकी से मंत्रमुग्ध होकर झूमते नजर आए। उपस्थित सभी कलाकारों ने उनके प्रयासों और आतिथ्य की भरपूर सराहना की। अंत में नीलम धुर्वे ने सभी गायक-गायिकाओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा “संगीत के माध्यम से एक-दूसरे को जोड़ना ही इस आयोजन का उद्देश्य है।



