Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedविठ्ठल भक्तों की यात्रा हेतु मेडिकल किट वितरण: परेल एसटी डिपो में...

विठ्ठल भक्तों की यात्रा हेतु मेडिकल किट वितरण: परेल एसटी डिपो में स्वास्थ्य विभाग की सराहनीय पहल

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के जी-दक्षिण विभाग के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र मोहिते के मार्गदर्शन में प्रभादेवी स्वास्थ्य केंद्र द्वारा शनिवार, 5 जून 2025 को परेल एसटी डिपो में विठ्ठल भक्तों को मेडिकल किट वितरित की गई। यह पहल विशेष रूप से इस उद्देश्य से की गई कि वारकरी संप्रदाय के भक्त विठ्ठल यात्रा के दौरान स्वस्थ रहें और किसी भी स्वास्थ्य समस्या से जूझने की नौबत न आए। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से विठ्ठल दर्शन के लिए निकले भक्तों की लंबी पैदल यात्राएं इन दिनों जारी हैं, जिसमें मुंबई से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। यात्रा के दौरान भक्तों की सेहत सुनिश्चित करने और आवश्यक प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतु जी-दक्षिण विभाग की ओर से यह स्वास्थ्य सेवाओं से सुसज्जित मेडिकल किट वितरण एक संवेदनशील और आवश्यक पहल के रूप में सामने आई। कार्यक्रम में एसटी डिपो के आगार प्रमुख मसुरकर साहेब, विलास लकडे सर (एसटी डिपो प्रमुख), राजेश सुरवाडे (समाज विकास अधिकारी), मनोज वाघमारे और योगेश गांगुर्डे (कॉर्डिनेटर), शारदा परदेशी, रेणुका सिरमेवार, क्षीरसागर (एएनएम) सहित स्वास्थ्य विभाग की परिचारिकाएं और आशा वर्कर उपस्थित रहीं। इस अवसर पर डॉ. मोहिते ने कहा कि “वारकरी समाज की सेवा करना एक पुनीत कार्य है। इस यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।” उपस्थित अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने भी इस सेवा कार्य में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments