ठाणे। ठाणे में भयंदर पुलिस ने शनिवार को एक 45 वर्षीय ऑटो-रिक्शा चालक लालजी राजबली राजभर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। राजभर अपने ऑटो में अवैध रूप से भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) और मछली लेकर झुग्गी बस्ती गणेश देवल नगर की ओर जा रहा था। यह क्षेत्र मीरा भयंदर विधानसभा (145) की सीमा में आता है। बीजेपी नेता रणवीर बाजपेयी की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो-रिक्शा (MH:02 :DU:8126) को रोका और उसमें चार कार्टन शराब की 48 बोतलें (180 मिली), जिनकी कीमत 30,000 रुपये से अधिक थी, और चार किलोग्राम मछली बरामद की।
शराब और मछली का वितरण चुनावी रियायत?
पुलिस की पूछताछ में ड्राइवर राजभर ने बताया कि ये शराब मीरा रोड की एक वाइन शॉप से खरीदी गई थी, जिसका ऑर्डर इरफान पठान नामक व्यक्ति ने दिया था। पुलिस ने महाराष्ट्र निषेध अधिनियम, 1949 के तहत राजभर और इरफान पठान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है कि क्या झुग्गी बस्ती में यह शराब और मछली का वितरण विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए एक प्रत्याशी द्वारा करवाया गया था।
आबकारी विभाग और चुनाव आयोग की सख्ती
आबकारी विभाग ने चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सभी शराब विक्रेताओं को अपने काउंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के आदेश दिए हैं ताकि किसी भी तरह की थोक बिक्री पर नजर रखी जा सके। शराब विक्रेताओं को भी दैनिक आधार पर आबकारी विभाग के पोर्टल पर अपनी बिक्री का रिकॉर्ड अपडेट करने को कहा गया है।