Wednesday, July 9, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदिशा सालियान की मौत पर मुंबई पुलिस का दो टूक जवाब: न...

दिशा सालियान की मौत पर मुंबई पुलिस का दो टूक जवाब: न बलात्कार, न हत्या, आत्महत्या का मामला

मुंबई। दिशा सालियान की मौत के चार साल बाद भी जारी राजनीतिक विवादों और मीडिया अटकलों के बीच, मुंबई पुलिस ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर एक हलफनामे में स्पष्ट किया है कि दिशा के साथ न तो बलात्कार हुआ था और न ही उसकी हत्या की गई, बल्कि यह एक दुखद आत्महत्या का मामला है। यह वही रुख है जो पहले उद्धव ठाकरे सरकार के समय अपनाया गया था, और अब बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार भी इसी निष्कर्ष पर कायम है। यह हलफनामा दिशा के पिता सतीश सालियान द्वारा दायर उस याचिका के जवाब में दाखिल किया गया है जिसमें उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी और महाराष्ट्र पुलिस द्वारा गठित एसआईटी पर सवाल उठाए थे। मालवणी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक शैलेश नागरकर द्वारा दायर इस शपथपत्र में उस रात की घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा दिया गया है।
मौत की रात का घटनाक्रम
नागरकर के अनुसार, 9 जून 2020 को रात 1:20 बजे दिशा सालियान अपने मंगेतर रोहन रॉय के मलाड (पश्चिम) स्थित रीजेंट गैलेक्सी बिल्डिंग के 12वीं मंजिल से गिर गई थीं। उन्हें शताब्दी अस्पताल लाया गया, जहां 2:25 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज कर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत जांच शुरू की गई। COVID-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए दिशा का कोविड टेस्ट किया गया और रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 11 जून को पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार किया गया।
संबंधों और मनोदशा की पड़ताल
पुलिस के अनुसार दिशा और रोहन 2017 से प्रेम संबंध में थे और उनके परिवारों की सहमति से सगाई भी हो चुकी थी। दिशा कभी-कभी रोहन के मलाड फ्लैट में रहती थीं। 5 जून को उन्होंने एक ऐड शूट की मेज़बानी की थी और 6 जून को जन्मदिन मनाने की योजना थी। 7 और 8 जून को दिशा और रोहन अपने पांच दोस्तों — इंद्रनील, दीप, रेशा, हिमांशु और अंकिता — के साथ फ्लैट में मौजूद थे। 8 जून की रात को सभी ने शराब पी, फिल्में देखीं और संगीत सुना। रात करीब 11:45 बजे दिशा को लंदन में रह रही अपनी दोस्त अंकिता का वीडियो कॉल आया। वह बेडरूम में चली गईं और वहां से धीरे-धीरे परेशान होती गईं। कुछ समय बाद वह रोते हुए कमरे से निकलीं, खुद को दूसरे बेडरूम में बंद कर लिया, और जब रोहन ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा, तो दिशा वहां नहीं थीं। जब उसने खिड़की से नीचे झांका तो देखा कि दिशा जमीन पर खून में लथपथ पड़ी थीं।
नागरकर ने कहा कि मौके पर मौजूद सभी लोगों के बयान एक जैसे थे। दिशा की लंदन स्थित दोस्त अंकिता का भी बयान दर्ज किया गया। दिशा अपने निजी जीवन और पेशेवर असफलताओं को लेकर तनाव में थीं। एक बार उन्होंने खुद को “किसी काम की नहीं” भी कहा था। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट में उनके शराब के अत्यधिक सेवन की पुष्टि हुई है। पुलिस ने यह भी बताया कि घटना वाली रात फ्लैट में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई। कोई हिंसा या जबरदस्ती के संकेत नहीं मिले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments