Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeTechnologyअनुशासन और सफलता एक दूसरे के पर्याय है- कैप्टन विक्रांत प्रताप सिंह

अनुशासन और सफलता एक दूसरे के पर्याय है- कैप्टन विक्रांत प्रताप सिंह

देवेश प्रताप सिंह राठौड़
बुंदेलखंड। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में हुनरबाज क्लब, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, आईक्यूएसी एवं एनसीसी द्वारा छात्रों के लिए सिविल सर्विसेज और डिफेंस सर्विसेज में रोजगार के अवसरों पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को सिविल सेवाओं और भारतीय सेना में रोजगार के विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूक करना था। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता कैप्टन विक्रांत प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय युवा शक्ति में अपार संभावनाएँ हैं, और अनुशासन एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करके इन संभावनाओं को हकीकत में बदला जा सकता है। उन्होंने भारतीय सेना में युवाओं के प्रवेश के विभिन्न अवसरों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिसमें एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी), सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज), एनसीसी के सी सर्टिफिकेट, बीटेक, और एजुकेशन (पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इंग्लिश लैंग्वेज) जैसे क्षेत्रों के माध्यम से सेना में शामिल होने के अवसर शामिल हैं। उन्होंने भारतीय सेना के अनुशासन, राष्ट्रीयता, और सेवा भाव के महत्व पर भी प्रकाश डाला और एनसीसी के छात्रों को सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
यूपीएससी एजुकेटर डॉ. सुगंधा सिंह ने छात्रों को सिविल सर्विसेज परीक्षा की कठिनाइयों के बारे में बताया और कहा कि भले ही यह दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, लेकिन इसे जीतने का तरीका इसकी प्रक्रिया को समझने और उस पर निरंतरता के साथ काम करने में है। उन्होंने समय के सदुपयोग और दैनिक जीवन के प्रबंधन पर जोर दिया और कहा कि स्नातक के तीन वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं, जिन्हें सही दिशा में उपयोग किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. कौशल त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकारिता विभाग की छात्रा गोरी मोदी ने किया और आभार प्रदर्शन अपूर्वा द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र संयोजक हुनरबाज क्लब के अजय कुमार, हर्ष, आदित्य कनौजिया, शिवम, और साहिल ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में हेमंत चंद्रा, आशीष वर्मा, शशांक चंद्रा, अनिकेत खटीक, सीनियर अंडर ऑफिसर सत्यम सिंह, अंडर ऑफिसर अंकित यादव, सार्जेंट अभय प्रताप सिंह, सार्जेंट एकम सिंह, सरवन झा, बृजेंद्र कुमार, प्रशांत मिश्रा, विनीत, और जितेंद्र चंद्र प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments