Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeIndiaDholpur: बरसात में मकान गिरने से युवक की मौत, चार घायल

Dholpur: बरसात में मकान गिरने से युवक की मौत, चार घायल

Dholpur

धौलपुर:(Dholpur) गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में कहर ढाने के बाद में अब तूफान बिपरजॉय ने धौलपुर को तरबतर कर दिया है। बीते करीब बीस घंटों से धौलपुर में रुक रुक कर बरसात का दौर जारी है। जिले के मनियां कस्बे में मंगलवार तडके हुई तेज बरसात में एक मकान गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इस हादसे में घायल चार महिला और बच्चों को उपचार के लिए धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी मिलने पर राजाखेडा विधायक रोहित बौहरा मनियां पंहुचे तथा पीडित परिवार से मुलाकात कर आवश्यक सामान के लिए अपनी ओर से 21 हजार रुपये की नगद आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।

सोमवार दोपहर से शुरू हुआ बरसात का क्रम अभी जारी है। मंगलवार तडके मनियां कसबे में पुलिस थाने के पास स्थित हरिजन बस्ती में दो भाई अनिल एवं अुर्जन का ईंट एवं पत्थरों का एक मकान भरभरा कर गिर गया। इस हादसे में एक कमरे में मौजूद अनिल (26) पुत्र महेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अनिल के साथ मौजूद उसकी पत्नी रूपा (24) के साथ बहनोई मंकी (20) पुत्र नरेंद्र निवासी मुजफ्फरपुर घायल हो गए। हादसे में अनिल की बहन सपना बाल-बाल बच गई।

हादसे में दूसरे कमरे में मौजूद अर्जुन की पत्नी रेशमा (20) और भतीजी परी (6) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के दौरान दूसरे कमरे में रहने वाला मृतक का भाई अर्जुन अपनी ससुराल गया हुआ था, जिससे वह बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मनियां थाना पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए मृतक के शव को मनियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर घायलों को जिला अस्पताल रेफर करा दिया। जहां डॉक्टरों की टीम की देखरेख में उनका इलाज किया जा रहा है। मौसम विभसाग से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह आठ बजे तक धौलपुर में 188 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई है। इसी प्रकार मनियां में 31, सैपऊ में 62, राजाखेड़ा में 25, बाड़ी में 95, बसेड़ी में 66 एवं सरमथुरा में 65 मिलीमीटर बरसात हुई है।

प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी की गई सूचना में धौलपुर जिले में मेघ गर्जन के गरज चमक व मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहने की प्रबल संभावना जताई है। वहीं, बीती रात से बरसात का दौर जारी है तथा रुक रुक कर बरसात हो रही है। तेज बरसात के कारण धौलपुर शहर में बीती रात से ही बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। मंगलवार सुबह आठ घंटे के बाद में बिजली की आपुर्ति सुचारू की जा सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments