धर्मशाला:(Dharamsala) तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा करीब एक माह के लंबे प्रवास के लिए शनिवार को लद्दाख के लिए रवाना हो गए। मैकलोड़गंज स्थित अपने निवास स्थल से गगल एयरपोर्ट के निकले धर्मगुरू के दर्शनों और उनके आर्शीवाद के लिए बड़ी संख्या में तिब्बती समुदाय के लोग सड़क के किनारे कतारबद्ध खड़े रहे।
धर्मगुरू लद्दाख में एक महीने के लंबे प्रवास के दौरान लद्दाख बौद्ध संघ और लद्दाख गोन्पा एसोसिएशन के अनुरोध पर 21, 22 और 23 जुलाई को चोगलमसर के पास शेवत्सेल टीचिंग ग्राउंड में टीचिंग देंगे।
इस दौरान दलाई लामा ग्यालसी थोक्मे सांगपो के बोधिसत्व के 37 अभ्यास पर उपदेश देंगे। 23 जुलाई की सुबह इलाई लामा अवलोकितेश्वर दीक्षा (चेंरेसिग वांग) प्रदान करेंगे। इसके बाद लद्दाख बौद्ध संघ और लद्दाख गोन्पा एसोसिएशन द्वारा परमपावन की दीर्घायु के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।