Sunday, September 8, 2024
Google search engine
Homeअन्य राज्यDhaka: बांग्लादेश में डेंगू से 185 लोगों की मौत, 35 हजार से...

Dhaka: बांग्लादेश में डेंगू से 185 लोगों की मौत, 35 हजार से ज्यादा संक्रमित

Dhaka

अस्पतालों में भारी भीड़, जमीन व वार्डों के बाहर तक हो रहा इलाज

ढाका:(Dhaka) बांग्लादेश में डेंगू की महामारी फैल गयी है। अब तक डेंगू से 185 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 हजार से ज्यादा मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इस कारण पूरे बांग्लादेश में डेंगू को लेकर दहशत का आलम है।

बांग्लादेश में डेंगू से मरने वालों का सिलसिला थम नहीं रहा है। देश के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में डेंगू से नौ लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही डेंगू से मरने वालों की संख्या 185 हो गयी है। इनमें से 138 लोगों की मौत तो सिर्फ जुलाई माह में ही हुई है। इस साल देश में अब तक 35,270 लोगों में डेंगू का संक्रमण पाया गया है। इनमें से जुलाई माह में 27,292 नए लोग डेंगू के संक्रमण का शिकार हुए हैं। जून में यह संख्या 5,956 थी।

डेंगू की भयावहता का आलम यह है कि पिछले 24 घंटों में डेंगू के कुल 2,293 ताजा मामले सामने आए हैं, जिनमें से 1,238 ढाका से हैं। डेंगू के मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं। अस्पतालों में वार्डों के बाहर भी इलाज हो रहा है, वहीं जमीन पर भी मरीज लिटाए गए हैं। पूरे देश में तेजी से फैल रहे डेंगू के संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल बन रहा है। अधिकारियों के मुताबिक इस साल इस डेंगू बीमारी से मृत्यु दर पिछले पांच साल के सबसे ऊंचे स्तर 0.53 प्रतिशत पर है। पिछले साल यह दर 0.45 प्रतिशत थी, जब बांग्लादेश में डेंगू से रिकॉर्ड 281 लोगों की मौत हुई थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments