Wednesday, July 23, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedदेवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सबसे लाचार मुख्यमंत्री: हर्षवर्धन सपकाल

देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के सबसे लाचार मुख्यमंत्री: हर्षवर्धन सपकाल

मुंबई। महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने बुधवार को सत्तारूढ़ गठबंधन के विधायकों व मंत्रियों से जुड़े हालिया विवादों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को “राज्य के इतिहास का सबसे लाचार मुख्यमंत्री” करार दिया। उन्होंने भाजपा नीत महायुति सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राज्य की राजनीति और शासन प्रणाली पूरी तरह विघटित हो चुकी है। सपकाल ने विधान परिषद में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे को मोबाइल फोन पर रमी खेलते हुए देखे जाने और शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ द्वारा विधानसभा कैंटीन में बासी खाना परोसने को लेकर कर्मचारी से मारपीट करने की घटना का हवाला देते हुए कहा, “ऐसा लगता है जैसे फडणवीस विधानसभा के भीतर कोई क्लब चला रहे हैं, जबकि उनके महायुति सहयोगियों ने बाहर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ जैसा अखाड़ा खोल रखा है। राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सपकाल ने कहा, बीड में हत्याएं हो रही हैं, कोयता गैंग बेलगाम हो चुके हैं और एक मंत्री की माँ के नाम पर कथित तौर पर डांस बार संचालित हो रहा है। सरकार के भीतर चल रहा ‘ट्रिपल इंजन गैंगवार’ – भाजपा, शिंदे गुट और अजित पवार गुट के बीच की खींचतान। अब सार्वजनिक रूप से दिखाई दे रही है। शिवसेना (यूबीटी) विधायक आदित्य ठाकरे और फडणवीस के बीच हाल ही में हुई बंद कमरे की बैठक को लेकर पूछे जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इससे किसी बड़े राजनीतिक पुनर्संयोजन की संभावना नहीं दिखती। उन्होंने कहा- भाजपा ने ही शिवसेना को तोड़ा, उसका नाम और चुनाव चिह्न छीन लिया। अब आपसी मेल-मिलाप की संभावना की चर्चा करना राजनीतिक भ्रम फैलाने जैसा है। फडणवीस के जन्मदिन पर जारी एक कॉफी टेबल बुक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (शरद पवार गुट) अध्यक्ष शरद पवार द्वारा प्रशंसा किए जाने को लेकर सपकाल ने कहा कि “राजनीतिक मतभेदों के बावजूद सार्वजनिक रूप से शुभकामनाएं देना महाराष्ट्र की संस्कृति है, परंतु भाजपा इन प्रतीकों का राजनीतिक उपयोग करती है। उन्होंने भाजपा नेतृत्व पर आरोप लगाया कि वह ऐसे नेताओं को संरक्षण देती है जो लगातार समाज में जहर घोलने वाले बयानों का प्रयोग करते हैं और हर मुद्दे को राजनीति के चश्मे से देखते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments