Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमंडी में भारी बारिश से तबाही, धर्मपुर बाजार और सोन खड्ड क्षेत्र...

मंडी में भारी बारिश से तबाही, धर्मपुर बाजार और सोन खड्ड क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित

मंडी (हिमाचल प्रदेश)। मंडी जिले में सोमवार देर रात से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। सबसे ज्यादा नुकसान धर्मपुर बाजार और आसपास के क्षेत्रों में देखने को मिला, जहां चारों तरफ पानी भर गया है। सोन खड्ड में खड़ी एचआरटीसी की बसें और अन्य वाहन पानी में डूब गए, कुछ बसें तेज बहाव में बह भी गईं। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, रात 11 बजे से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल पा रहे हैं। खड्ड के आसपास बसे घरों में पानी घुस गया है और बाहर खड़ी दर्जनों गाड़ियों को नुकसान हुआ है। डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि पुलिस और रेस्क्यू टीमें रात से ही राहत कार्य में जुटी हुई हैं। अब तक किसी प्रकार की जनहानि की पुष्टि नहीं हुई है, हालांकि एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है जिसकी जांच की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि कई लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिलों पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं। एक होस्टल में 150 बच्चों को सुरक्षित दूसरी और तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया। कई गाड़ियों और दुकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बारिश से आए मलबे ने घरों और दुकानों को प्रभावित किया है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश की सूचना मिलते ही सभी संबंधित विभागों को अलर्ट कर तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए थे। फिलहाल सोन खड्ड का जलस्तर धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है और स्थिति काबू में आने लगी है। प्रशासन ने लोगों से घर से बाहर न निकलने और सतर्क रहने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments