
डॉ अंशुमान अग्निहोत्री
उन्नाव, उत्तर प्रदेश। विगत साढ़े तीन वर्षों से उन्नाव जनपद में गरीबों जरूरतमंदों और लाचारी में जीवन यापन कर रहे निराश्रित लोगों को जनपद उन्नाव की संस्था कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन भरपेट भोजन करवा रही है आज साल के अंतिम माह और अंतिम दिन में भी संस्था के अध्यक्ष चेतन मिश्रा के संरक्षण में उनकी पूरी टीम ने मिलकर ढाई सौ जरूरतमंदों का पेट भरा और 169 वा निशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम पूर्ण किया , चेतन मिश्रा का कहना है कि वह अपनी जिंदगी में सब कुछ त्याग सकते हैं पर सेवा नहीं जहां कहीं पर कोई भूखा या कही कोई बुर्जुग या रक्त की कमी से किसी की जान बचानी हो सभी में आगे आकर चेतन मिश्रा लोगो का सहारा बनते हैं तीन वर्षों पहले शुरू हुई यह सेवा आज जनपद उन्नाव में चर्चित हो चुकी है, संस्था के अध्यक्ष ने सभी से सहयोगी के रूप में जुड़ने हेतु अपील भी की है और बताया है कि जो व्यक्ति इस भोजन सेवा से जुड़ने के इच्छुक हो संस्था के कॉलिंग और व्हाट्सएप नंबर 7518759176 मैसेज या कॉल कर और संस्था के अध्यक्ष से बात कर सहयोगी रूप में जुड़कर लोगों की मदद कर सकते हैं
फाउंडेशन द्वारा की गई आज की भोजन सेवा में प्रमुख रूप से सेविका और सेवकों में नीतू तिवारी ,कुलदीप पांडे ,रेनू वर्मा ,सरिता शुक्ला ,आरती वर्मा, हरिओम सिंह, सतीश बाजपेई फौजी, संजय कुशवाहा फौजी, मनोज कुमार, संजय सिंह फौजी, अजय द्रिवेदी फौजी डब्बू एवं बसंत के साथ कई सेवकों ने सेवा में सहयोग दिया !!



