
पंढरपुर। आषाढ़ी एकादशी के पावन अवसर पर पंढरपुर स्थित अरिहंत पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ‘टेक वारी’ नामक अभिनव शैक्षणिक उपक्रम का उद्घाटन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज वीडियो कॉल के माध्यम से किया। इस अनोखे उपक्रम में विद्यार्थियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक आधारित विभिन्न प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए, जो दैनिक जीवन के साथ-साथ वारकरी समुदाय के लिए भी उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान उपमुख्यमंत्री शिंदे ने विद्यार्थियों से सीधा संवाद साधते हुए उनके नवाचारी प्रोजेक्ट्स की जानकारी ली। इन प्रोजेक्ट्स में स्वचालित कक्षाएं, स्मार्ट हाजिरी प्रणाली, ऊर्जा दक्ष यंत्रणा तथा वारकऱ्याओं की सुविधा हेतु डिजिटलीकृत समाधान जैसी तकनीकों का समावेश रहा। उन्होंने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता को दर्शाती है, बल्कि डिजिटल भारत की दिशा में भी एक ठोस कदम है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने अपने विशेष कार्य अधिकारी मंगेश चिवटे को निर्देश दिया कि इन नवाचारों को ग्रामीण क्षेत्रों की शालाओं में कैसे लागू किया जा सकता है, इसका समुचित अध्ययन किया जाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोलापुर ज़िले के पुलिस अधीक्षक अतुल कुलकर्णी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे उपक्रमों से नई पीढ़ी में तकनीकी जागरूकता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित होती है। कार्यक्रम के अंत में प्रोजेक्ट्स में सहभागी विद्यार्थियों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों का विशेष रूप से सत्कार किया गया।