
दंतेवाड़ा:(Dantewada) जिले के विभिन्न गांवों के करीब 150 से अधिक तेंदूपत्ता संग्राहण करने वाले ग्रामीण सोमवार दोपहर 12 बजे दंतेवाड़ा कलेक्ट्रेट पहुंच गए और कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार को घेर लिया। ग्रामीणों की मांग है कि अन्य जिलों की तरह दंतेवाड़ा जिले में भी तेंदूपत्ता संग्रहण के एवज में उन्हें चेक से पेमेंट नही कर नगद भुगतान किया जावे।
बीते दिनों विधायक देवती कर्मा ने भी इस मुद्दे को उठाया था, और उन्होने तेंदूपत्ता संग्राहकों को यह भरोसा दिलाया था कि उन्हें नगद भुगतान कराया जाएगा। विधायक ने बकायदा वन मंत्रालय में भी मंत्रियों से बात की थी बावजूद ग्रामीणों को आज तक नकद भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे नाराज होकर आज सैकड़ों तेंदूपत्ता संग्राहक एकजूट होकर कलेक्ट्रेट आ धमके और प्रशासन से नकद भुगतान कराए जाने की मांग करने लगे।