मुंबई के वाशिम में कुछ लोगों के मुगल सम्राट औरंगजेब का फोटो लेकर नाचने का वीडियो वायरल हुआ था। अब मंगरुलपीर पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जिले के मंगरुलपीर कस्बे में 1 जनवरी से हयात दादा कलंदर दरगाह में उर्स मनाया जा रहा है।
इसी दौरान 14 जनवरी की रात संदल जुलूस निकाला गया। इसी यात्रा में कुछ लोगों ने हाथों में औरंगजेब का पोस्टर लेकर नाचना शुरू कर दिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक संदल में नाचने वालो की भीड में दो बड़े बड़े फोटो लहराए गए थे, जिसमें से एक टीपू सुल्तान का भी था।
विरोध में हिंदू संगठनों ने जलाया औरंगजेब का पुतला
मुगल सम्राट की तस्वीरों के साथ नाचने वालों का वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। कुछ संगठनों ने औरंगज़ेब का पुतला भी जलाया। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शहर में शांति का माहौल बनाए रखा है। जिन 8 लोगों पर केस हुआ है उनमें से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।