
नवी मुंबई। नवी मुंबई के खारघर क्षेत्र में सीबीआई ने एक वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी कृष्ण कुमार को 10.2 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधीक्षक के तौर पर मुंबई के सहार एयर कार्गो में तैनात थे और कथित तौर पर उन्होंने एक ‘रेट कार्ड’ प्रणाली विकसित कर रखी थी, जिसके तहत वे मुआवज़ा मिलने तक शिपमेंट को जानबूझकर रोकते थे। अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कुमार ने सीमा शुल्क विभाग के आर एंड आई विंग में अपने संपर्कों का लाभ उठाकर यह पूरी रिश्वतखोरी की योजना चलाई।
मामला तब उजागर हुआ जब उन्होंने एक फर्म के माल को रोककर, एक गुमनाम ईमेल के जरिए रिश्वत की मांग की और कहा कि इस रकम का बड़ा हिस्सा उनके वरिष्ठ अधिकारियों तक जाएगा। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने 25 जुलाई से 1 अगस्त के बीच बातचीत रिकॉर्ड की, जिसमें कुमार यह कहते सुने गए कि वे केवल 20,000 रुपए खुद रखेंगे और बाकी रकम वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेंगे। 1 अगस्त को जब शिकायतकर्ता ने खारघर में कुमार को पैसे दिए, तो उन्होंने पैसे लेते ही वहां से भागने की कोशिश की। शक होने पर उन्होंने पैसों से भरा बैग एक कूड़ेदान के पास फेंक दिया, लेकिन सीबीआई ने तुरंत उन्हें धर दबोचा। इस कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
गिरफ्तारी के बाद कृष्ण कुमार को 6 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में भेजा गया है। अब जांच इस बात पर केंद्रित है कि इस घोटाले में आर एंड आई विंग समेत कितने अन्य वरिष्ठ सीमा शुल्क अधिकारी शामिल हैं। यह मामला सीमा शुल्क विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग की एक और गंभीर कड़ी को उजागर करता है।