
मुंबई। अभिनेता साहिल खान मुश्किलों में घिरते नजर आ रह हैं। उन पर एक महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील कमेंट करने और आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। एक्टर पर महिला को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगा है। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने फिलहाल जांच शुरू कर दी है।
अभिनेता पर महिला ने लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक अभिनेता पर मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इस बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ओशिवारा उपनगर की रहने वाली शिकायतकर्ता के अनुसार, उसका फरवरी 2023 में एक जिम में पैसों को लेकर एक महिला से झगड़ा हुआ था। आरोपी महिला और साहिल खान ने शिकायतकर्ता के साथ दुर्व्यवहार किया और उसे धमकी दी।
पुलिस अधिकारी ने कही यह बात
अधिकारी ने मंगलवार को दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि आरोपी युगल ने शिकायतकर्ता और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट भी अपलोड किए, जिसके बाद ओशिवारा पुलिस स्टेशन में महिला की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।