
नागपुर। नागपुर शहर में गड्ढों की बढ़ती संख्या और उनसे हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव केतन विकास ठाकरे के नेतृत्व में नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने “गड्ढों की भव्य प्रदर्शनी” लगाई, जिसमें शहर की मुख्य और आंतरिक सड़कों पर बने गड्ढों की तस्वीरें बड़े फ्लेक्स पर प्रदर्शित की गईं। विशेष बात यह रही कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों के जीपीएस लोकेशन समेत सबूत प्रशासन को सौंपे। यह पहली बार था जब इस प्रकार के ठोस प्रमाण किसी आंदोलन के दौरान पेश किए गए। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने व्यंग्यात्मक नारे लगाए, “नागपुर, क्या तुम्हें एनएमसी पर भरोसा नहीं?” और मनपा प्रशासन की निष्क्रियता को कटाक्षपूर्ण अंदाज़ में उजागर किया। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए, लेकिन गुस्साए कार्यकर्ता उन पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। अंततः केतन ठाकरे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनपा आयुक्त से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी गड्ढों की जीपीएस लोकेशन सहित विस्तृत जानकारी दी गई और चेतावनी दी गई कि यदि आठ दिनों के भीतर मरम्मत कार्य नहीं हुआ, तो और उग्र आंदोलन किया जाएगा। केतन ठाकरे ने कहा नागपुर में गड्ढों का मुद्दा अब नागरिकों के जीवन से सीधा जुड़ गया है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। नगर निगम को कागजी कार्रवाई छोड़कर ठोस कदम उठाने चाहिए। यदि आठ दिनों में कार्रवाई नहीं हुई, तो हम और सड़कों पर उतरेंगे और जरूरत पड़ी तो नगर निगम अधिकारियों की तस्वीरें भी गड्ढों में लगाई जाएंगी।