मुंबई। मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन विदेशी महिला यात्रियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5.68 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की गयी है। डीआरआई मुंबई के अधिकारियों ने बताया कि इनपुट के आधार पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले तीन दिनों के दौरान चलाए गए ऑपरेशन में बड़े ड्रग्स नेटवर्क को पकड़ा गया है, जो नए तरीके से देश में नशीले पदार्थों की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। अधिकारियों ने बताया कि गिरोह में शामिल विदेशी महिलाएं अपने सैनिटरी पैड और मलाशय के अंदर छिपाकर ड्रग्स ला रही थीं। डीआरआई की मुंबई जोनल यूनिट ने तीन महिला यात्रियों के पास से कुल 568 ग्राम कोकीन बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 5.68 करोड़ रुपये है। इसमें दो युगांडा की और एक तंजानियाई महिला पकड़ी गई है। आगे की जांच के लिए उन्हें एयरपोर्ट पर ही हिरासत में ले लिया गया। जानकारी के मुताबिक, युगांडा की दो महिला यात्रियों ने सैनिटरी पैड में कोकीन छुपाया था। जबकि तंजानियाई महिला ने कोकीन से भरे कैप्सूल को मलाशय में छुपाया था। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिलाएं अभी न्यायिक हिरासत में है और उनसे पूछताछ चल रही है।