फूलपुर पुलिस ने सीएमडी आशीष कुमार मिश्र सहित पांच पर किया मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में एसबीएस फाइनेंस लिमिटेड नाम की एक चिट फंड कंपनी का संचालक सकड़ों लोगों की करोडों रुपये की गाढ़ी कमाई लेकर कथित तौर पर चंपत हो गया है। चिट फंड कंपनी के संचालक के भागने की खबर फ़ैलते ही निवेशकों मे हड़कंप मच गया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दो दर्ज से अधिक लोग कोतवाली पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के प्रतापपुर में पिछले कई वर्षों से एसबीएस फाइनेंस लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी में लोगों ने रुपये निवेश किए। किसी ने फिक्स डिपाॅजिट किया तो किसी से कंपनी के अभिकर्ताओं ने प्रतिदिन के हिसाब से भी रुपये जमा कराए। फूलपुर क्षेत्र के बरियारी गांव के विमल कुमार, देवली की चंद्रावती, फूलकली, भीम यादव, फतेहपुरमाफी के रवि पटेल, रामपुर के धर्मराज पटेल, अशोक कुमार पटेल, संतोष गौतम ने भी चिटफंड कंपनी में 50 हजार से लेकर 2-2 लाख तक जमा किए। लेकिन जब रकम वापस मिलने की बारी आई तो अब कंपनी की मुख्य शाखा में ही ताला लटक गया। वहीं ठगी का शिकार हुए लोगों की शिकायत पर फूलपुर पुलिस ने कंपनी के सीएमडी आशीष कुमार मिश्र (निवासी कंधरपुर), गुंजन आशीष कुमार मिश्र, नीलेश कुमार मिश्र (निवासी भोगवारा), योगेश तिवारी निवासी उग्रसेनपुर व एक अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओ मे मामला दर्ज किया गया हैं। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं।