Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeMaharashtraडांडिया नाइट सीज़न-7 में गरबा की धुनों पर थिरके शहरवासी

डांडिया नाइट सीज़न-7 में गरबा की धुनों पर थिरके शहरवासी

देवेश प्रताप सिंह राठौर
झाँसी, उत्तर प्रदेश।
शारदीय नवरात्र के अवसर पर संघर्ष सेवा समिति एवं एस.वी.एन. एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में डांडिया नाइट सीज़न-7 का भव्य आयोजन लक्ष्मी गार्डन में किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी और सजीव प्रस्तुतियों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गरबा और डांडिया की धुनों पर उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉ. संदीप सरावगी एवं उनकी धर्मपत्नी सपना सरावगी, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में संजीव श्रंगीऋषि, रोहित पाण्डेय और संजय पटवारी शामिल हुए। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर डांडिया नृत्य की शुरुआत की और उपस्थित जनसमूह का उत्साहवर्धन किया। एस.वी.एन. एकेडमी के संस्थापक डॉ. पुनीत श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता और उल्लास का संदेश देते हैं। आयोजक सौरभ सिंह ने विशेष नृत्य प्रस्तुति की तैयारी कराई, जबकि रवि गुप्ता ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। इस मौके पर युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में गरबा-डांडिया का आनंद लिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में उल्लास और उमंग का माहौल देखने को मिला। मंच से संबोधित करते हुए डॉ. संदीप सरावगी ने कहा कि *“डांडिया नाइट जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति की आत्मा को सजीव करते हैं। यह केवल नृत्य नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे, सौहार्द और सकारात्मक ऊर्जा का उत्सव है। हमें अपनी परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए। कार्यक्रम के सफल संचालन व अनुशासन बनाए रखने में पुलिस प्रशासन एवं हिंदूवादी संगठनों की भूमिका की सराहना करते हुए उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।
इस अवसर पर विवेक बाजपेई, प्रतिन कपूर, प्रदीप गुप्ता, डॉ. विजय पहारिया, रविका खरे, मनोज रेजा, सोमकांत निगम, अंजलि दत्ता, स्वाति सुधाकर, कीर्ति, सागर, काजल कुशवाहा, संदीप नामदेव, अनुज ठाकुर, अरविंद सिसोदिया, दीपक बीकेडी, शिवम, पलक, निधि, चित्तू, अंशुल सिंह, नैतिक, आदित्य, रूपाली, पियूष खरे, प्रियांशी गुप्ता, कृष्ण सिंह, राज सेन, मानसी प्रजापति, जतिन रॉय समेत बड़ी संख्या में गणमान्यजन व नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments