
हैदराबाद। शहर में सक्रिय बच्चों के अपहरण गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। माधापुर क्षेत्र के डीसीपी विनीत ने सोमवार को मीडिया को जानकारी दी कि यह गिरोह छोटे बच्चों का अपहरण कर उन्हें बेचने का काम करता था। पुलिस ने इनके कब्जे से तीन लड़कियों और तीन लड़कों को मुक्त कराया है।
गिरोह की करतूतें और ताज़ा मामला
पुलिस के अनुसार, 25 अगस्त को इस गिरोह ने लिंगमपल्ली रेलवे स्टेशन से डेढ़ साल के एक बच्चे का अपहरण किया। माता-पिता की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें पटानचेरु निवासी चिलुकुरी राजू, मोहम्मद आसिफ और नरसिम्हा रेड्डी शामिल हैं। जांच से पता चला कि आरोपी बच्चों को सिद्दीपेट में नर्सिंग होम चलाने वाली रिजवाना को सौंपते थे। रिजवाना आगे इन बच्चों को निःसंतान दंपतियों को बेच देती थी।
पहले भी कर चुके थे अपहरण
डीसीपी विनीत ने बताया कि गिरोह ने पहले भी काचीगुडा से पांच साल की बच्ची, लिंगमपल्ली से एक और बच्ची और पिछले साल पांच साल के एक बच्चे का अपहरण किया था। ये आरोपी विशेष रूप से दो या तीन बच्चों वाले परिवारों को निशाना बनाते थे, खासकर रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों के आसपास।
गहन जांच जारी, और बच्चों के लापता होने की आशंका
पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के पास और भी बच्चों की जानकारी हो सकती है। डीसीपी विनीत ने बताया कि अगर इस गिरोह के सदस्यों से पूरी पूछताछ की जाए तो और भी अपहरण के मामलों का खुलासा हो सकता है। उन्होंने अपील की कि जिन परिवारों ने पहले बच्चों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है, वे स्थानीय पुलिस से संपर्क करें।