Sunday, December 14, 2025
Google search engine
HomeReviewsमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ स्तर पर चुनाव लड़ने और एसआईआर को...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ स्तर पर चुनाव लड़ने और एसआईआर को बताया सबसे अहम

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भाजपा नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाला चुनाव पूरी तरह बूथ स्तर पर लड़ा जाएगा और विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) इसकी सबसे बड़ी धुरी है। नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधियों के पास अब कोई ठोस ताकत नहीं बची है, लेकिन उनके छद्म और छल का मुकाबला करने के लिए कार्यकर्ताओं में भी उतना ही शौर्य, सतर्कता और साहस होना चाहिए। मुख्यमंत्री योगी रविवार को संगठन पर्व के अंतर्गत प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी कॉरिडोर का निर्माण, नैमिषारण्य सहित अन्य तीर्थ स्थलों का कायाकल्प और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण बदले हुए उत्तर प्रदेश की पहचान है। उन्होंने कहा कि पहले प्रदेश में इसलिए बिजली नहीं आती थी क्योंकि अंधेरे में डकैती डालना आसान होता था, जबकि आज पूरे प्रदेश में रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। एसआईआर को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्यकर्ताओं की क्षमता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन कई बार अत्यधिक उदारता के कारण लापरवाही हो जाती है। एसआईआर के दौरान यह कह देना कि काम हो गया है, जबकि वास्तविकता कुछ और हो, यह घातक साबित हो सकता है। उन्होंने एक जिले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां विरोधियों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों तक के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा दिए, जहां बेटे की उम्र 20 वर्ष, पिता की 30 वर्ष और दादा की 40 वर्ष दिखाई गई, जबकि ये मतदाता असम के निवासी पाए गए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि हर बूथ से फर्जी नामों पर आपत्ति दर्ज कराई जाए और जो वास्तविक मतदाता सूची से छूट गए हैं, उनके नाम हर हाल में जोड़े जाएं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की आबादी करीब 25 करोड़ है, जिसके अनुपात में लगभग 16 करोड़ मतदाता होने चाहिए, लेकिन एसआईआर के बाद मतदाता सूची में केवल 12 करोड़ नाम सामने आए हैं। इसका अर्थ है कि करीब चार करोड़ मतदाता सूची से बाहर हैं, जिनमें 85 से 90 प्रतिशत भाजपा के संभावित मतदाता हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के पास केवल 12 दिन हैं और यह याद रखना होगा कि चुनावी लड़ाई बूथ पर ही जीती जाती है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि चुनाव की तीन-चौथाई मेहनत अभी बाकी है और यदि यह मेहनत समय रहते कर ली गई, तो चुनाव में एक-चौथाई प्रयास से ही तीन-चौथाई सीटें जीती जा सकती हैं। हर बूथ पर फॉर्म नंबर-6 भरवाने में कोई कोताही न बरती जाए, क्योंकि बूथ स्तर की मेहनत ही चुनावी परिणाम तय करती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी का स्वागत करते हुए चुनाव प्रक्रिया को निर्विवाद रूप से संपन्न कराने के लिए डॉ. महेंद्रनाथ पांडे का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अनुभवी कार्यकर्ता को संगठन की जिम्मेदारी मिलने से सरकार और संगठन मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज पूरी दुनिया का नजरिया भारत और भारतवासियों के प्रति बदला है। जो देश पहले भारत को नजरअंदाज करते थे, आज वही भारत को वैश्विक नेतृत्व की भूमिका में देख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आया यह परिवर्तन डबल इंजन सरकार और प्रत्येक कार्यकर्ता की मेहनत का परिणाम है। उन्होंने कहा कि आज यूपी दंगा, माफिया और अपराध मुक्त होकर पर्यटन और निवेश का बड़ा केंद्र बन चुका है। प्रदेश में अब तक पौने नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है, 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं धरातल पर उतरी हैं और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का व्यापार दर्ज किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments