Tuesday, October 14, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedयवतमाल दौरे पर मुख्यमंत्री फडणवीस, पुलिस की ‘ऑपरेशन प्रस्थान’ पहल की सराहना

यवतमाल दौरे पर मुख्यमंत्री फडणवीस, पुलिस की ‘ऑपरेशन प्रस्थान’ पहल की सराहना

यवतमाल। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने यवतमाल दौरे की शुरुआत अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन का दौरा कर की और वहाँ की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिले के पालकमंत्री एवं मृदा एवं जलसंवर्धन मंत्री संजय राठोड़, आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक वुइके, पूर्व मंत्री मदन येरावार, विधायक राजू तोडसाम, विशेष पुलिस महानिरीक्षक रामनाथ पोकळे, जिलाधिकारी विकास मीना, पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मंदार पत्की और अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक कुमार चिंता ने मुख्यमंत्री का स्वागत पौधा भेंट कर किया और पुलिस स्टेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। मौके पर पुलिस प्रशासन ने मुख्यमंत्री सहायता निधि हेतु बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 27 लाख 11 हजार 111 रुपये का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण भी किया और वीर शहीद जवान की पत्नी सुनीता प्रकाश विहीरे को जमीन का पट्टा वितरित किया। मुख्यमंत्री को ‘ऑपरेशन प्रस्थान’ पहल की विस्तृत जानकारी दी गई। यह अभियान बाल अपराध, नशे की लत और नाबालिग बच्चों के गुम होने जैसी समस्याओं से निपटने के लिए शुरू किया गया है। पहले चरण (21 अप्रैल से 29 मई 2025) में 1,800 बालिकाओं को कराटे प्रशिक्षण, विधिक जागरूकता, स्वास्थ्य कार्यशालाओं और करियर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर बालिकाओं ने कराटे का प्रदर्शन भी किया। दूसरा चरण 7 जुलाई 2025 से शुरू हुआ, जिसमें अब तक 11 स्कूलों के 3,800 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें 5,700 लड़कियाँ कराटे सीख चुकी हैं। यह पहल तीन चरणों में दूरस्थ आदिवासी आश्रमशालाओं और ग्रामीण विद्यालयों तक पहुंचाई जाएगी।
राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस अभियान को पूरे भारत में लागू करने की सिफारिश की है। कार्यक्रम के अंतर्गत युवक-युवतियों ने गणेश उत्सव, दुर्गा उत्सव, बाढ़ नियंत्रण और यातायात नियमन जैसे कार्यों में पुलिस के साथ मिलकर सक्रिय योगदान दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments