
नागपुर। भारत की अग्रणी रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादक कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने नागपुर में अपने उत्पादन कार्य का विस्तार किया है। इस अत्याधुनिक परियोजना के लिए मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र में 223 एकड़ भूमि का हस्तांतरण मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों गुरुवार को किया गया। मुख्यमंत्री ने रामगिरी निवास पर आयोजित कार्यक्रम में यह भूमि हस्तांतरण दस्तावेज सोलर ग्रुप के अध्यक्ष सत्यनारायण नुवाल को सौंपा। इस अवसर पर सोलर ग्रुप के निदेशक मनीष नुवाल, राघव नुवाल, वरिष्ठ अधिकारी जे.एफ. सालवे, महाराष्ट्र विमानतळ विकास कंपनी (एमएडीसी) के सह-व्यवस्थापकीय संचालक और जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, वरिष्ठ प्रबंधक गौरव उपश्याम, संजय इंगळे सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस नई विस्तारित परियोजना से नागपुर देश के प्रमुख रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन केंद्र के रूप में नई पहचान बनाएगा। उन्होंने बताया कि यह पहल ‘मेक इन इंडिया’, ‘आत्मनिर्भर भारत’ और महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रगति को और बल देगी। उन्होंने राज्य सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और उद्योगों के बढ़ते विश्वास को इस परियोजना का प्रमाण बताया। सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी भारत में कुल 12,080 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है, जिसमें से 680 करोड़ रुपये का निवेश नागपुर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र में इस नई परियोजना के लिए किया जाएगा। इस परियोजना से लगभग 400 प्रत्यक्ष और 1,000 अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे। एमएडीसी के सह-व्यवस्थापकीय संचालक डॉ. विपीन इटनकर ने कहा कि यह परियोजना नागपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रक्षा उत्पादन में पहचान दिलाएगी और विदर्भ क्षेत्र की औद्योगिक प्रगति को गति प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि मिहान का उद्देश्य विभिन्न उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करना, रोजगार सृजन को बढ़ावा देना और महाराष्ट्र को रक्षा व अन्य उत्पादन क्षेत्रों में अग्रणी बनाना है।