Tuesday, July 1, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई मेट्रो रूट 3 के लिए कॉमन मोबिलिटी...

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई मेट्रो रूट 3 के लिए कॉमन मोबिलिटी कार्ड को किया लॉन्च, शहरी विकास में ‘ग्रीन बॉन्ड’ लिस्टिंग भी ऐतिहासिक

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दो महत्वपूर्ण पहलें लॉन्च कर राज्य के शहरी परिवहन और वित्तीय नवाचार की दिशा में अहम कदम उठाए। मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में उन्होंने मुंबई मेट्रो रूट 3 के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) का अनावरण किया। यह कार्ड RuPay प्लेटफॉर्म पर आधारित है और मेट्रो यात्रा को अधिक सुगम और संपर्करहित बनाने का उद्देश्य रखता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, एमएमआरसी की प्रबंध निदेशक अश्विनी भिडे, निदेशक (सिस्टम्स) राजीव, और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले सहित कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। यह कार्ड एनपीसीआई और एसबीआई के सहयोग से विकसित किया गया है। जानकारी के अनुसार, मुंबई मेट्रो लाइन 3, जो मुख्य रूप से एक भूमिगत रूट है, केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत विकसित की जा रही है। इसी दिन, मुख्यमंत्री फडणवीस ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में पिंपरी चिंचवाड़ नगर निगम (PCMC) द्वारा जारी ग्रीन म्यूनिसिपल बॉन्ड की सफल लिस्टिंग का भी जश्न मनाया। इस अवसर पर आयोजित बेल रिंगिंग सेरेमनी में उन्होंने इसे भारत के शहरी विकास और वित्तीय नवाचार में एक “ऐतिहासिक क्षण” करार दिया। फडणवीस ने बताया कि यह देश का पहला ऐसा अवसर है जब किसी नगर निगम ने ग्रीन बॉन्ड जारी किया है। उन्होंने कहा, “मुझे जानकारी दी गई कि 100 करोड़ रुपये मूल्य के ये बॉन्ड जारी होते ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गए और बाद में पांच गुना तक ओवरसब्सक्रिप्शन दर्ज किया गया।” उन्होंने पीसीएमसी को इस सफलता के लिए बधाई दी और इसे स्थानीय निकायों के लिए एक उदाहरण बताया। इन दोनों पहलों के माध्यम से महाराष्ट्र सरकार ने न केवल शहरी मोबिलिटी को तकनीकी रूप से सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाया है, बल्कि नगरपालिका वित्तपोषण में नवाचार को भी नई दिशा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments